Pope Francis Passes Away: पोप फ्रांसिस का सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को निधन हो गया. वे 88 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने वेटिकन सिटी स्थित अपने निवास कासा सांता मार्टा में अंतिम सांस ली. वेटिकन समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बीते कुछ महीनों से उनकी तबीयत लगातार खराब थी, और हाल ही में अस्पताल से इलाज के बाद वे अपने निवास लौटे थे.
पिछले दिन ईस्टर के मौके पर वे अंतिम बार सार्वजनिक रूप से नजर आए थे. यह दृश्य देखकर दुनियाभर के उनके अनुयायियों की आंखें नम हो गई थीं। अस्पताल से लौटते समय उन्होंने बाहर इंतजार कर रहे लोगों को आशीर्वाद भी दिया था. पोप फ्रांसिस के निधन की समाचार से वेटिकन और दुनियाभर में शोक की लहर फैल गई है. वे अपने करुणामय स्वभाव, शांति और मानवता के संदेशों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे.
The post Pope Francis Passes Away: विश्व ने खोया शांति का मसीहा, पोप फ्रांसिस का 88 साल के उम्र में निधन appeared first on Naya Vichar.