Prabhu Deva Net Worth: बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार, जो बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी हैं. चाहे एक्टिंग हो या डायरेक्शन, कोरियोग्राफी हो या फिल्में प्रोड्यूस करना ये कलाकार हर फील्ड में अपने नाम के झंडे गाड़ चूका है. हम यहां और किसी की नहीं, बल्कि प्रभु देवा की बात कर रहे हैं, जो इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड कोरियोग्राफर हैं. अपने डांस मूव्स से दुनिया को दीवाना बनाने वाले प्रभु देवा आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि कई तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन आपको जानकार बहुत ताजुब होगा कि शुरुआत में प्रभु देवा एक बैकग्राउंड डांसर थे और फिर उन्होंने फिल्मों में कोरियोग्राफ करना शुरू कर दिया. इस बीच उन्होंने करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है. ऐसे में आइए जानते हैं उनकी नेट वर्थ.
कोरियोग्राफर के साथ एक्टर-डायरेक्टर भी
मुकाबला और उर्वशी गाने से पॉपुलर हुए प्रभु देवा ने कोरियोग्राफी के बाद, एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया. उन्होंने ‘एबीसीडी’ और ‘स्ट्रीट डांसर थ्रीडी’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है. साथ ही उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया, जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी हैं. इनमें अक्षय कुमार की राउडी राठौड़, श्रुति हसन की रमैया वस्तावैया, शाहिद कपूर की आर राजकुमार, अजय देवगन की एक्शन जैक्शन, अक्षय कुमार की सिंह इस ब्लिंग, सलमान खान की दबंग 3 और राधे शामिल हैं.
प्रभु देवा नेट वर्थ
प्रभु देवा के नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभु देवा कुल 137 करोड़ संपत्ति के मालिक है. एक्टर एक महीने में 1 करोड़ से ज्यादा कमा लेते हैं. वहीं, सालाना उनकी कमाई 12 करोड़ से अधिक हो जाती है. उनकी माइसुरू से 17 किलोमीटर आगे दूरा में प्रॉपर्टी भी है, जिसमें एक फार्म भी है. हालांकि, कोरियोग्राफर इस वक्त प्रभु मुंबई में रहते हैं, जहां उनका ग्रीन एकर नाम से एक अपार्टमेंट है. उनके पास लक्जरी कार्स का कलेक्शन भी है. इनमें
मर्सिडीज-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट, बीएमडब्लू एम4, ऑडी क्यू7, बेंटले कॉन्टिनेंटल जैसी गाड़ियां शामिल है.
यह भी पढ़े: Vikrant Massey Net Worth: कभी घर चलाने के लिए कॉफी शॉप में की नौकरी, आज बना डाली है करोड़ों की संपत्ति
The post Prabhu Deva Net Worth: करोड़ों में है सलमान खान की ‘दबंग 3’ बनाने वाले प्रभु देवा की कमाई, अमीरी में एक्टर्स से भी आगे appeared first on Naya Vichar.