नया विचार समस्तीपुर– बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के प्रदेश सचिव-सह-जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश ने जिले में बढ़ रही अत्यधिक गर्मी व लू के कारण जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी,समस्तीपुर को आवेदन देकर 01 अप्रैल 2025 से प्रारंभिक विद्यालय को प्रातः कालीन संचालन करने हेतु आदेश देने की मांग की है।इस संदर्भ में संघ के नेता कुमार रजनीश का कहना है कि जिले में 01अप्रैल से प्रात:कालीन विद्यालय संचालन हेतु आदेश निर्गत नहीं होने से शिक्षक ऊपाफोह की स्थिति में हैं।क्योंकि 30मार्च को रविवारीय अवकाश है एवं 31मार्च,सोमवार को ईद-उल-फितर (ईद) का अवकाश है।जबकि प्रत्येक वर्ष 01अप्रैल से विद्यालय संचालन हेतु आदेश पूर्व में हीं निर्गत कर दिया जाता था।लेकिन इस बार आदेश पत्र निर्गत में काफी विलंब हो रही है। विद्यालय संचालन के बारे में छात्रों द्वारा पूछे जाने पर शिक्षक ऊफापोह की स्थिति में हैं।इधर जिले में चल रही अत्यधिक गर्मी व लू के कारण छात्रों को विद्यालय आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।विद्यालय अवधि में प्रचंड धूप पड़ने से छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की प्रबल संभावना है।इसलिए जिले में चल रही अत्यधिक गर्मी व लू को देखते हुए छात्र हित एवं जनहित में विद्यालय संचालन का समय 1अप्रैल 2025 से प्रातः कालीन करने हेतु आदेश निर्गत किया जाय।ताकि छात्र-छात्राऐं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें।आवेदन की प्रतिलिपि डीपीओ (प्रा०शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) व डीपीओ(स्थापना)समस्तीपुर को भी दिया गया है।