Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज एक आध्यात्मिक गुरु हैं. अपने भक्तों को आध्यात्मिक और सद्मार्ग पर चलने की बात बताते हैं. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर छाया रहता है. सोशल मीडिया पर महाराज के लाखों फॉलोवर्स हैं. इनके दर्शन के लिए आम से लेकर नामचीन शख्स भी लालायित रहता है. श्रद्धालु न सिर्फ उनके दर्शन करते हैं, बल्कि अपने मन में उठ रहे विचारों को भी पूछते हैं. श्रद्धालु आध्यात्मिक सवाल तो कम सांसारिक सवाल ज्यादा पूछते हैं. ऐसे ही एक भक्त ने महाराज से पूछा कि मन में आ रहे बुरे विचार क्यों आते हैं और इन विचारों से कैसे बचा जा सकता है. इस पर प्रेमानंद जी ने भक्त को बहुत ही संतोषजनक जवाब दिया.
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: भूलकर भी न करें इन चीजों पर घमंड, नहीं तो पछताना पड़ेगा जिंदगी भर
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: व्यक्ति को मृत्यु समय में किस बात का होता है एहसास? प्रेमानंद जी महाराज ने बताया
प्रेमानंद जी महाराज ने दिया ये जवाब
प्रेमानंद जी महाराज ने श्रद्धालु का जवाब देते हुए कहा कि मन बहुत चंचल होता है. मन की गति बहुत तेज होती है, जिसको नियंत्रित करना आसान नहीं होता है. एक साधक पूरा जीवन मन को नियंत्रित करने में ही लगा देता है. महाराज बताते हैं मन में बुरे ख्याल आपके पूर्व जन्म के कर्म की वजह से आते हैं. पूर्व जन्म के प्रभाव के कारण ही बुरे विचार और परेशानी झेलनी पड़ती है. हालांकि, प्रेमानंद जी महाराज मन में आ रहे बुरे विचारों से बचने का मार्ग भी बताए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये मार्ग कौन से हैं.
मन में आ रहे बुरे विचारों से बचने का मार्ग
- प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, जब मन में बुरे विचार या ख्याल आए, तो भजन का सहारा लेना चाहिए. जब मन भक्ति में लीन हो जाता है, तो खुद-ब-खुद बुरे विचार मन से हट जाते हैं.
- प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि मन में बुरे विचार गलत संगति की वजह से भी हो सकता है. ऐसे में व्यक्ति को गलत संगति को छोड़कर सत्संग और अच्छे लोगों का साथ ले लेना चाहिए. अच्छे लोगों का साथ मन में सकारात्मक ऊर्जा भरने का काम करता है.
- मन में आ रहे बुरे विचारों को दूर करने के लिए खुद को व्यस्त कर लें. मन को पढ़ाई, अच्छे कामों और सेवा में लगाना चाहिए. यह भटकते मन को काबू में रखने का काम करता है.
- मन में आ रहे बुरे विचारों से छुटकारा पाने के लिए ग्रंथों का अध्ययन बहुत जरूरी होता है. यह मन को सकारात्मक ऊर्जा से भर लेता है.
- प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि मन को शुद्ध रखने के लिए प्रकृति के साथ समय बिताना चाहिए. इसके अलावा, भगवान के प्रति विश्वास और खुद को भगवान के प्रति समर्पित कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: समलैंगिक संबंध पर प्रेमानंद जी महाराज ने कह दी बड़ी, मां-बाप को जरूर सुननी चाहिए
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
The post Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज से जानें मन में क्यों आते हैं बुरे विचार, ऐसे मिलेगा छुटकारा appeared first on Naya Vichar.