Quick Hair Hack: भागदौड़ भरी जिंदगी में समय की कमी के कारण बालों की देखभाल अक्सर पीछे छूट जाती है. हालांकि चिया-शहद आइस क्यूब्स से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है. चिया और शहद से बने इस हेयर ट्रीटमेंट से आप बिना किसी मेहनत के पार्लर जैसा लुक पा सकती हैं.चिया सीड्स में प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं.ये सभी तत्व बालों के लिए जरूरी होते हैं.शहद बालों को मॉइस्चराइजर प्रदान करता है.ऐसे में आप टाईम की बचत करने के लिये चिया और शहद का आईस क्यूब्स बना सकती हैं.इसका फायदा यह है कि आप क्यूब को जरूरत पड़ने पर कुछ मिनट पहले फ्रिज से बाहर निकाल सकती हैं. एक बार पिघल जाने के बाद इसे लगाना आसान हो जाता है.
सामग्री
- 3 बड़े चम्मच चिया बीज
- 1 कप पानी
- 2 बड़े चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
विधि
- चिया के बीजों को धोकर एक कप पानी में कुछ घंटों के लिए भिगो दें.
- जब बीज फूल जाएं तो उन्हें मिक्सर में पीस लें.
- इसमें शहद और एलोवेरा जेल मिलाकर आइस ट्रे में जमा दें.
- शैम्पू करने के बाद बालों को तौलिए से सुखा लें.
- फिर चिया क्यूब को दोनों हाथों से रगड़ें. जब यह पिघल जाए तो इसे बालों में लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और अच्छी तरह धो लें.
- हफ़्ते में एक बार लगाने से आपके बालों में धीरे-धीरे बदलाव आएगा.
The post Quick Hair Hack: बिना मेहनत के पाएं पार्लर जैसा हेयर ट्रीटमेंट,चिया और शहद से जानें सीक्रेट ट्रिक appeared first on Naya Vichar.