Raid 2: अजय देवगन स्टारर एक्शन-थ्रिलर ‘रेड 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता की ओर से किया गया है, जिसमें इस बार सौरभ शुक्ला के साथ मुख्य खलनायक रितेश देशमुख हैं. रितेश अक्सर फिल्मों में कॉमेडी करते दिखे हैं, लेकिन जब भी वह बड़े पर्दे पर नकरात्मक भूमिका अदा किए हैं तब दर्शकों का दिल जीत लिए हैं. इस बीच अब फिल्म के निर्देशक ने रितेश देशमुख को खलनायक बनाने पर बात की है.
रितेश देशमुख को कास्ट करने पर क्या बोले निर्देशक?
‘रेड 2’ के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने रितेश देशमुख को कास्ट करने के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे कुछ समय से रितेश का काम पसंद आ रहा है. हम जानते हैं कि वह कॉमिक भूमिकाओं में, मराठी फिल्मों में नायक के रूप में और यहां तक कि खलनायक की भूमिकाओं में भी एक शानदार अभिनेता हैं. वह वास्तव में एक शानदार कलाकार हैं. पिछले साल मैंने उनके साथ एक सीरीज में काम किया था जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी, तब से वह मेरे दिमाग में थे, मैंने तय किया था कि मैं भविष्य में फिर से उनके साथ काम करूंगा.”
स्क्रिप्ट सुनने के बाद रितेश का रिएक्शन
उन्होंने आगे बताया, “जब ‘रेड 2’ की स्क्रिप्ट तैयार हो गई और मुझे यह स्पष्ट हो गया कि खलनायक कौन है और कैसा है? साथ ही उसका सफर कैसा है, तो मैंने उससे मुलाकात की और स्क्रिप्ट सुनाई.” निर्देशक ने फिर स्क्रिप्ट सुनने के बाद रितेश की प्रतिक्रिया को साझा करते हुए कहा, “उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई, उन्हें अपना किरदार पसंद आया और इसी तरह वे इसमें शामिल हुए और मुझे बहुत खुशी है कि वे फिल्म में खलनायक हैं”.
रेड 2 के बारे में…
‘रेड 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. वहीं, फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है और यह पैनोरमा स्टूडियोज का प्रोडक्शन है. राज कुमार गुप्ता की निर्देशित यह फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसमें अजय देवगन और रितेश देशमुख के साथ वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं.
यह भी पढ़े: Raid 3: ‘रेड 2’ की रिलीज से 1 दिन पहले कंफर्म हुआ पार्ट 3, मेकर्स ने कहा- निश्चित रूप से…
The post Raid 2 के निर्देशक ने रितेश देशमुख को खलनायक बनाने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वह एक शानदार… appeared first on Naya Vichar.