Raid 2: अजय देवगन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का क्लैश संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी ‘द भूतनी’ से देखने को मिल रहा है. हालांकि, अमय पटनायक के किरदार में अजय देवगन ने ऐसा दांव स्पोर्ट्सा है कि दर्शक भूतिया मूवी को भूल चुके हैं. रेड 2 एक एक्शन-थ्रिलर है, जो 2018 की ‘रेड’ का सीक्वल है. फिल्म का निर्देशन और लेखन राज कुमार गुप्ता ने किया है. इस बार रेड 2 के खलनायक रितेश देशमुख है, जिसने हाल ही में पीटीआई से बात करते हुए अजय देवगन के साथ काम करने पर बात की है. उन्होंने बताया कि अजय कितने बेहतरीन एक्टर हैं.
रितेश देशमुख ने अजय के लिए क्या कहा?
#WATCH | Mumbai | Talking about his upcoming movie 'Raid 2', Actor Riteish Deshmukh says, "I was excited when I was offered this role. Ajay Devgn is a great actor. When such an actor is in front of you, your work becomes easy. I tried to do a good job. I liked the story very… pic.twitter.com/Uh1rHYTWTs
— ANI (@ANI) April 30, 2025
रितेश देशमुख ने पीटीआई से बात करते हुए अजय देवगन की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा, ‘जब अजय जैसा एक्टर हो, जो कि बहुत ही बेहतरीन अभिनेता हैं. वह सामने खड़े होते हैं तो वो आपका भी काम अच्छा हो जाता है क्योंकि क्या होता है कि जब सामने इतना अच्छा काम होता है कि वो आपकी एक्साइटेड बना देता है. तो अजय देवगन जैसे लोग जो हमेशा टॉप ऑफ द गेम हैं और वो जब स्क्रीन पर होते हैं, तब आपको ऐसा लगता है कि आपको पूरी मेहनत करनी है ताकि आपके वजह से सीन खराब न हो जाये.
रेड 2 की कहानी कैसी लगी?
रितेश ने आगे कहा, ‘जब भी मैं फिल्म देखता हूं तो यह देखता हूं कि स्क्रिप्ट क्या है और मुझे रेड 2 की कहानी बहुत पसंद आई. यह एक आम रेड नहीं है. बड़ी ही पेचीदा चीज है. कभी दादाभाई अमय पटनायक पर भारी पड़ते हैं तो कभी अमय पटनायक दादाभाई पर. तो अंत तक दोनों में चूहा बिल्ली का स्पोर्ट्स चलता रहता है. इसके बावजूद यह सिर्फ इन दोनों की कहानी नहीं है. इसमें अमय पटनायक और उनके परिवार पर क्या बीत रही है, दादाभाई और उसके परिवार पर क्या बीत रही है. तो यह सिर्फ दो लोगों की कहानी नहीं है.’
यह भी पढ़े: Raid 2 Box Office Collection: ‘रेड 2’ बनी रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर, ‘रेड’ से ‘जाट’ तक सबको दी मात
The post Raid 2 में अजय देवगन संग स्क्रीन शेयर करने पर रितेश देशमुख ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सामने खड़े होते… appeared first on Naya Vichar.