Raid 2: अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर मोस्ट एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है. इस फिल्म की कहानी एक बार एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक (अजय देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शहर में बढ़ रहे दादा मनोहर पटनायक (रितेश देशमुख) के भ्रष्टाचार को खत्म करने के संघर्ष पर केंद्रित है. लेकिन इस सीक्वल में अजय देवगन की पत्नी की भूमिका इलियाना डिक्रूज नहीं, बल्कि वाणी कपूर कर रही हैं. ऐसे में मेकर्स ने यह फैसला क्यों लिया, इसका खुलासा खुद अजय देवगन ने किया है. आइए बताते हैं सबकुछ.
इलियाना को वाणी से रिप्लेस करने पर अजय ने क्या कहा?
अजय देवगन ने रेड 2 के ट्रेलर लॉन्च में इलियाना को वाणी कपूर से रिप्लेस करने पर कहा, “आप इसे हॉलीवुड की कई फिल्मों में भी देखते हैं. फिर भी, शॉन कॉनरी जेम्स बॉन्ड नहीं हैं. यह वह किरदार है जिसका आप अनुसरण करते हैं, और फिर नए लोग आते रहते हैं.” इसी इवेंट में वाणी कपूर ने इस विषय पर कहा, “पिछले किरदार से कोई ईर्ष्या नहीं है. हम ऑफ-स्क्रीन एक बेहतरीन केमिस्ट्री साझा करते हैं.”
‘इलियाना ‘रेड’ परिवार का हिस्सा…’
वहीं, राज कुमार गुप्ता ने लीड एक्ट्रेस बदले पर कहा, “मुझे लगता है कि ये चीजें होती रहती हैं. इलियाना ‘रेड’ का हिस्सा थीं और उन्होंने इसमें बेहतरीन काम किया था और वह अब भी ‘रेड’ परिवार का हिस्सा हैं. इस बार वाणी (कपूर) हैं, दोनों किरदारों को एक साथ बहुत अच्छे से पेश किया गया है. किरदार वही है, अभिनेता बदल गया है. यह (पहले भाग से) सात साल आगे है. इसलिए, अभिनेता बदल गया है और इसमें कोई नकारात्मकता नहीं है.”
यह भी पढ़े: Raid 2 में अजय देवगन संग स्क्रीन शेयर करने पर रितेश देशमुख ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सामने खड़े होते…
The post Raid 2 में इलियाना को वाणी कपूर से रिप्लेस करने पर अजय देवगन बोले, कहा- नए लोग आते… appeared first on Naya Vichar.