Raid 2 Update: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल 1 मई को रिलीज हो रहा है. हाल ही में फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया है, जिसमें अजय फिर से आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला राजनेता दादा भाई उर्फ रितेश देशमुख से होने वाला है. टीजर के आने के बाद फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं. इस बीच फिल्म के प्रोमो सॉन्ग में तमन्ना भाटिया यो यो हनी सिंह के साथ नजर आने वाली हैं.
तमन्ना भाटिया और हनी सिंह का प्रोमो सॉन्ग हुआ साइन
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, तमन्ना भाटिया को रैपर यो यो हनी सिंह ने एक हाई-एनर्जेटिक डांस ट्रैक के लिए साइन किया है. ‘स्त्री 2’ के ‘आज की रात’ गाने के कोरियोग्राफर विजय गांगुली के निर्देशन में इस गाने को दो दिनों में एक स्टूडियो में फिल्माया जाएगा. यह गाना पारंपरिक आइटम सॉन्ग से अलग एक स्टैंडअलोन पोस्ट-क्रेडिट आकर्षण के रूप में होगा. हालांकि, अजय देवगन और तमन्ना इस गाने में साथ नजर नहीं आएंगे, लेकिन वे दोनों जगन शक्ति के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रेंजर’ पर काम कर रहे हैं.
सौरभ शुक्ला दोबारा बनेंगे खूंखार डॉन ताऊजी
निर्देशक राज कुमार गुप्ता और लेखक रितेश शाह, करण व्यास और जयदीप यादव की टीम ने इस फिल्म में दांव और भी बड़े होने का वादा किया है. दादा भाई के घर अमय पटनायक किये 75वीं रेड होने वाली है. सुरभ शुक्ला दोबारा रेड 2 में खूंखार डॉन ताऊजी का किरदार निभा रहे है. फिल्म में वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और यशपाल शर्मा शामिल हैं.
The post Raid 2 Update: स्त्री 2′ की इस एक्ट्रेस की हुई अजय देवगन की ‘रेड 2’में एंट्री, यो यो हनी सिंह लगाएंगे जबरदस्त तड़का, डिटेल्स appeared first on Naya Vichar.