Raid 2 Worldwide Collection: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन-दिनों रेड 2 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित फिल्म रिलीज के 18 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. इसमें अजय देवगन आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाकर फैंस का दिल जीत रहे हैं. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड अब तक मूवी ने कितने करोड़ की कमाई की.
वर्ल्डवाइड रेड 2 ने कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन की रेड 2 ने दुनियाभर में 201.60 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही मूवी ने स्काई फोर्स, शैतान, सिकंदर, जाट और केसरी चैप्टर 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. हिंदुस्तान में एक्शन थ्रिलर ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसने 7 दिनों के भीतर ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर छावा के बाद साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
रेड 2 का कलेक्शन
- Raid 2 Week 1 Collection- 95.75 करोड़
- Raid 2 Week 2 Collection- 40.6 करोड़
- Raid 2 Total Collection- 149.25 करोड़
- Raid 2 Worldwide Collection- 201.60 करोड़
रेड 2 के बारे में
रेड 2 में अजय हिंदुस्तानीय राजस्व सेवा अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापसी कर रहे हैं, जो दादा मनोहर भाई की संपत्ति पर छापा मारता है. फिल्म में वाणी कपूर भी हैं. साथ ही सौरभ शुक्ला भी एक स्पेशल कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं. सीक्वल में अमित सियाल, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और सुप्रिया पाठक जैसे दमदार कलाकार भी हैं.
यह भी पढ़ें- Jyoti Malhotra की गिरफ्तारी पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कितने लोग छुपकर…
The post Raid 2 Worldwide Collection: दुनियाभर में रेड 2 फ्लॉप या हिट होने के कगार पर, टोटल कमाई जान होगी हैरानी appeared first on Naya Vichar.