नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर: ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में सहरसा से अमृतसर के मध्य चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी संख्या 04618/04617 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-छपरा- गोरखपुर-मुरादाबाद- यमुनानगर जगाधरी के रास्ते)* : गाड़ी संख्या 04618 अमृतसर-सहरसा स्पेशल 12 मई से 08 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को अमृतसर से 20.10 बजे खुलकर अगले दिन 22.15 बजे हाजीपुर, 23.45 बजे बरौनी सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 02.30 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04617 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 14 मई से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं गरूवार को सहरसा से 04.40 बजे खुलकर 08.00 बजे बरौनी, 10.10 बजे हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 14.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।