नया विचार समस्तीपुर– रेलवे प्रशासन द्वारा कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जं.-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के अन्तर्गत गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट के मध्य तीसरी लाइन के प्रावधान एवं गोरखपुर जं. स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के परिप्रेक्ष्य में रद्द की गयी गाड़ी सं. 14009/14010 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर निम्नलिखित तिथियों को पुनर्बहाल करने का निर्णय लिया गया है –
1. गाड़ी सं. 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस – 19, 21 एवं 23 अप्रैल, 2025 को आनंद विहार से खुलने वाली ।
2. गाड़ी सं. 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस – 20, 22 एवं 24 अप्रैल, 2025 को बापूधाम मोतीहारी से खुलने वाली ।