नया विचार समस्तीपुर– पूर्व निर्धारित टिकट चेकिंग कार्यक्रम के अनुसार, प्रधान मुख्य वणिज्य प्रबंधक, मुख्यालय, हाजीपुर के आदेश एवं मण्डल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर के दिशा निर्देशन में दि. 29.04.25 को समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, सहरसा, बनमनखी, जयनगर, रक्सौल, पूर्णियाँ कोर्ट, सरायगढ़ एवं सुपौल स्टेशनों पर मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस मेगा टिकट जांच अभियान के दौरान कुल 3997 मामलों से ₹ 31.63 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई। इस अभियान मे 230 टीटीई एवं अधिकारियों की टीम शामिल थी. इसी क्रम मे यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने के उद्देश्य से विशेष लालगाडी से बुधवार को समस्तीपुर -खगड़िया रेल खंड पर रुसेरा घाट एवं हसनपुर रोड स्टेशन पर भी टिकट चेकिंग का आयोजन किया गया। जिसमे 15 टीटीई एवं 05 आरपीएफ कर्मचारियों को लगाया गया था। विशेष लालगाड़ी द्वारा ट्रेन सं. 15284, 63350, 15532, एवं 63343 को चेक किया गया एवं कुल 250 मामलों से ₹24505/- राजस्व की प्राप्ति हुयी।