नया विचार समस्तीपुर:यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुगम आवागमन हेतु रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी संख्या 04090/04089 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04089 सहरसा-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 29 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2025 को सहरसा से 18.45 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 18.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
वापसी में गाड़ी संख्या 04090 नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 31 मार्च को नई दिल्ली से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.55 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 13.30 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
2. गाड़ी संख्या 04432/04431 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-छपरा- बलिया-वाराणसी-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04432 दिल्ली-सहरसा अनारक्षित स्पेशल 29 एवं 30 मार्च, 2025 को दिल्ली से 15.20 बजे खुलकर अगले दिन 10.20 बजे हाजीपुर रूकते हुए 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
वापसी में, गाड़ी संख्या 04431 सहरसा-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 30 एवं 31 मार्च, 2025 को सहरसा से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए 20.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
3. गाड़ी संख्या 04434/04433 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04434 नई दिल्ली-जयनगर अनारक्षित स्पेशल 29 एवं 30 मार्च को नई दिल्ली से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.25 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी ।
वापसी में गाड़ी संख्या 04433 जयनगर-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 30 मार्च से 01 अप्रैल, 2025 तक जयनगर से 04.00 बजे खुलकर 11.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए अगले दिन 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।