Rajasthan Weather : राजस्थान में सोमवार को बाड़मेर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, फलोदी में दिन का तापमान 44.2 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15-17 अप्रैल को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. प्रदेश के अनेक भागों में ऊष्ण लहर व कहीं-कहीं तीव्र हीट वेव चलने की प्रबल संभावना विभाग के द्वारा व्यक्त की गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर एवं भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में भी 15 से 18 अप्रैल के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. कहीं-कहीं हीट वेव चलने की प्रबल संभावना है.
तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होगी
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई हिस्सों में सोमवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप रहा. जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री, जोधपुर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 41.7 डिग्री, जालौर में 41.6 डिग्री, चूरू में 41.4 डिग्री, कोटा और डबोक (उदयपुर) में 40.2 डिग्री और जयपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में आगामी चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
ये भी पढ़ें : Seema Haider: सीमा हैदर की बढ़ गई कमाई! 6 यूट्यूब चैनलों के साथ बन गई डिजिटल वर्ल्ड की सनसनी
लू की तेज लहर चलेगी
स्काइमेट वेदर के अनुसार, इस सप्ताह के दौरान राजस्थान और गुजरात में एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. राजस्थान के तापमान और गुजरात के शुष्क महासागर में तापमान 45°C से ऊपर रिकॉर्ड किया जा सकता है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. राजस्थान के सोमनाथ, आमेर, फालौदी और बाजारों में 45°C से अधिक तापमान का रहने का अनुमान है.
The post Rajasthan Weather : इन इलाकों में चलेगा हीट वेव, मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट appeared first on Naya Vichar.