नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में समारोहपूर्वक हिंदी दिवस मनाया गया। इसका आयोजन महाविद्यालय के कला एवं संकाय क्लब उड़ान ने किया । समारोह में महाविद्यालय के छात्र –छात्राओं ने विभिन्न क्रियाकलापों और प्रतिस्पर्धाओं में जमकर भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर तुगनायत, उड़ान के फैकल्टी कॉर्डिनेटर अभय कुमार और ई सेल के अध्यक्ष तन्मय कुमार भी उपस्थित रहे । प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी सांस्कृतिक धरोहर है जिसका हमें और हमारे पूरे राष्ट्र को गर्व होना चाहिए । कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में काव्य पाठ में प्रथम शिवम , द्वितीय संस्कृति, तृतीय संदेश शिवम , क्विज में आशीष कुमार प्रथम , सजन कुमार में द्वितीय और अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , वाद विवाद में श्रेया राज ने प्रथम , श्रेय कुमार ने द्वितीय और संदेश शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, निबंध लेखन प्रतियोगिता में अभिनव कुमार ने प्रथम , नवीन कुमार ने द्वितीय और दीप मोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में उड़ान के कोर कॉर्डिनेटर 22 बैच के प्रेम राज शुक्ला , अभिषेक कुमार , जिया कुमारी , मुस्कान कुमारी , रोहित कुमार , निशु कुमारी ,रानी कुमारी , पंकज एवं रविरंजन का अतएव 23 बैच के कॉर्डिनेटर बसंत ,साद , कृष्ण , अभिषेक चौधरी, अभिषेक, बैजू , दिनकर , अनुष्का , निहारिका, तनु प्रिय , ऋचा , आकांक्षा , रिद्धि , मधुमिता एवं आरोही ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।