Rakesh Rathore Arrested : यूपी के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है. हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद राठौर घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. पुलिस ने इस दौरान ही उनको हिरासत में ले लिया.
कोर्ट ने सरेंडर करने को कहा था राकेश राठौर को
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की अग्रिम जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी थी. न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने यह आदेश दिया था. सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनसे सरेंडर करने को कहा था.
राकेश राठौर को मुकदमे में झूठा फंसाया गया: वकील ने कोर्ट को बताया
सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की ओर से पेश हुए वकील ने कोर्ट को बताया कि शिकायतकर्ता ने मुकदमा चार वर्ष के बाद दर्ज करवाया है. उनके मुवक्किल को इस मुकदमे में झूठा फंसाया गया है. वहीं, शिकायतकर्ता की ओर से पेश हुए वकील ने दलील दी कि राठौर एक दबंग नेता हैं. उनके डर के कारण उनकी मुवक्किल ने मुकदमा देर से दर्ज करवाया.
The post Rakesh Rathore Arrested : बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने उठाया, यौन शोषण का है आरोप appeared first on Naya Vichar.