Peddi First Look: साउथ सुपरस्टार राम चरण आज 27 मार्च को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने फैंस को सरप्राइज दिया है. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आरसी16’ का टाइटल मेकर्स ने अनाउंस कर दिया है, जिसके मुताबिक, राम चरण की अगली फिल्म का टाइटल ‘पेड्डी’ है. इसी के साथ फिल्म से दो पोस्टर के साथ राम चरण का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है, जिसे देखने के बाद अब उनके इस लुक पर फैंस की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. यूजर्स इस लुक को ‘मिनी पुष्पा’ कहकर कमेंट कर रहे हैं.
यहां देखें फिल्म का पोस्टर-
क्या राम चरण की ‘पेड्डी’ पुष्पा की कॉपी है?
राम चरण की ‘पेड्डी’ से एक्टर का फर्स्ट लुक शेयर कर मेकर्स ने निचे कैप्शन में लिखा, ‘पहचान की लड़ाई’. फिल्म के दो पोस्टर शेयर किये गए हैं, जिसमें से एक में एक्टर लम्बी दाढ़ी-बाल में मुंह में जलती हुई बीड़ी दबाए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दूसरे पोस्टर में राम चरण रेड और ब्लू कलर के स्ट्राइप वाली शर्ट में कोई हथियार लिए नजर आ रहे हैं. अब इस पोस्टर को देखने के बाद जहां राम चरण के फैंस खुश हैं. तो वहीं, कुछ लोग इसे पुष्पा की कॉपी बता रहे हैं. पोस्ट के नीचे एक यूजर ने लिखा, ‘पुष्पा के फर्स्ट लुक की कॉपी, सिगरेट जोड़ी और बस इतना ही.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मिनी पुष्पा.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘पुष्पा की कॉपी.’
‘पेड्डी’ की स्टार कास्ट
राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ का फर्स्ट लुक देख मालूम पड़ रहा है कि फिल्म में इमोशन और एक्शन का दमदार मेल देखने को मिलेगा. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें राम चरण के साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में दिखाई देंगी. इसके अलावा शिव राजकुमार भी इसका हिस्सा होंगे. माइथ्री मूवीज के बैनर तले तैयार हुई फिल्म ‘पेड्डी’ को बूची बाबू सना डायरेक्ट करेंगे. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई मेकर्स ने कोई जानकारी साझा नहीं की है.
यह भी पढ़े: Ram Charan Net Worth: एयरलाइन कंपनी के मालिक-आलीशान बंगला और लग्जरी कार्स, करोड़ों में है राम चरण की नेट वर्थ
The post Ram Charan: लंबी दाढ़ी-मुंह में जलती बीड़ी, राम चरण की RC16 का फर्स्ट लुक आउट, फैंस बोले- पुष्पा की कॉपी appeared first on Naya Vichar.