21 वां राष्ट्रीय सम्मेलन प्रयागराज महाकुंभ में
नया विचार सरायरंजन : संसार के समस्त ताप की रामबाण दवा है श्री रामचरितमानस। यह बातें अखिल हिंदुस्तानीय रामचरितमानस प्रचार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य सत्यनारायण मिश्र सत्य ने स्थानीय बृजेश्वर धाम प्रांगण में आयोजित अखिल हिंदुस्तानीय रामचरितमानस प्रचार महा संघ की आवश्यक बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। आचार्य श्री मिश्र ने बताया कि संसार के प्राणियों के लिए श्री रामचरितमानस के महत्व को देखते हुए प्रयागराज महाकुंभ में अखिल हिंदुस्तानीय रामचरितमानस प्रचार महासंघ का इक्कीसवां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मिश्र ने बताया कि ज्योतिर्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी के आश्रम प्रयागराज झूंसी में दिनांक चौबीस जनवरी से अट्ठाईस जनवरी तक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। श्री मिश्र ने बताया कि महासंघ के निदेशक स्वामी चिदात्मन जी महाराज, संरक्षक अनंत श्री विभूषित ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में समस्तीपुर जिला एवं संपूर्ण बिहार प्रांत सहित सारे देशवासियों से सहभागी बनकर पुण्य का लाभ उठाने के लिए आह्वान किया गया। जिला अध्यक्ष इंद्रकांत झा, प्रांतीय अध्यक्ष रामबली सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री रामशंकर सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, रामनारायण सिंह, कृष्ण मोहन मिश्र आदि ने बैठक को सम्बोधित किया। मौके पर महासंघ के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।