Ramayana: नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित रामायण में रणबीर कपूर, भगवान राम, केजीएफ फेम यश- रावण और साई पल्लवी माता सीता के किरदार में दिखेंगी. पहली बार रणबीर, साई के साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. नमित मल्होत्रा की ओर से निर्मित फिल्म में दर्शक सनी देओल को भी देख सकेंगे. सनी भगवान हनुमान का किरदार प्ले कर रहे हैं. सनी जो अपनी फिल्म जाट की रिलीज की तैयारी में लगे हुए हैं, उन्होंने रामायण में अपने किरदार को लेकर बात की.
रामायण में भगवान हनुमान का किरदार निभाने पर सनी देओल ने क्या कहा
सनी देओल ने पिंकविला मास्टरक्लास में फिल्म रामायण में भगवान हनुमान का किरदार निभाने पर कहा, ”हम सब एक्टर्स हैं और अपना बेस्ट दे रहे हैं. हनुमान जी का किरदार निभाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि कोई कुछ गलत नहीं करना चाहता है.” जब उनसे पूछा गया कि वह कब से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. इसपर जाट एक्टर ने कहा ”मैं अभी इसपर बात नहीं कर सकता.”
सनी देओल बोले- रामायण के लिए उत्साहित हूं
सनी देओल ने कहा कि, ”एक एक्टर का जॉब होता है परफॉर्म करना और अपने किरदार को लेकर उत्साहित होना. एक एक्टर होने के नाते आपको अपने डायरेक्टर पर विश्वास होना चाहिए. तकनीक अब इतनी अच्छी तरह से विकसित हो चुकी है कि आपको यकीन हो जाता है. मुझे याद है कि मैं सुपरमैन को देखकर हैरान रह गया था.अब हिंदुस्तान में तकनीक बेहतर हो रही है. चल जाएगा वाली बात अब कम हो गई है और परफेक्शन पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. मैं रामायण को लेकर बहुत उत्साहित हूं क्यों नमित ये काम कर रहा है और वह इस समय दुनिया भर में विशेष प्रभाव वाली कंपनियों का संचालन कर रहे हैं. वह रामायण बनाने के लिए सही इंसान है. वह रामायण को विश्वसनीय बनाना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें कहानी पर विश्वास है.”
यहां पढ़ें- Laughter Chefs 2: निया शर्मा के बाद अब टीवी की इस हसीना की शो में हुई एंट्री, मन्नारा चोपड़ा ने कहा अलविदा
The post Ramayana में भगवान हनुमान का रोल निभाने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, जाट एक्टर बोले- यह किरदार निभाना थोड़ा… appeared first on Naya Vichar.