Ranchi Crime News | बुढ़मू, कालीचरण साहू: राजधानी रांची से हैवानियत का एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. रांची के बुढ़मू में एक साढ़े 3 साल की मासूम को उसके चाचा ने ही दुष्कर्म का शिकार बना लिया. मामले में ठाकुरगांव पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी की पहचान ठाकुरगांव निवासी 22 वर्षीय युवक आकाश लोहरा के रूप में हुई है.
सो रही बच्ची के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 2 जुलाई की रात आरोपी युवक आकाश गांजे के नशे में धुत होकर घर आया था. सभी घर वालों के सोने के बाद आकाश गहरी नींद में सो रही नाबालिग बच्ची को उठाकर अपने बिस्तर पर पर ले गया और दुष्कर्म किया. इसी बीच बच्ची के रोने के आवाज सुनकर उसके माता-पिता उठे. जब वे बच्ची के पास पहुंचे तो, देखा बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था.
झारखंड की ताजा समाचारें यहां पढ़ें
बच्ची को लेकर रिम्स पहुंचे परिजन
नाबालिग के माता पिता बच्ची की स्थिति को देखते हुए तुरंत उसे लेकर रिम्स पहुंचे. रिम्स में बगैर प्राथमिकी के इलाज से इंकार कर दिया गया, जिसके बाद परिजनों ने ठाकुरगांव थाना में मामला दर्ज करवाया. मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने रातु थाना क्षेत्र से आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया. इधर नाबालिग का फिलहाल रिम्स में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें
Irfan Ansari: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- तुमको 24 घंटे में उड़ा देंगे
Bokaro News: बोकारो में प्रशासनी शराब दुकानों का ऑडिट शुरू, 5 जुलाई से बंद रहेंगी दुकानें
Ranchi News: बिरसा जू में शेर शशांक की मौत, पोस्टमॉर्टम में सामने आये कैंसर के लक्षण
The post Ranchi Crime News: चाचा बना दरिंदा! साढ़े 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, बच्ची रिम्स में इलाजरत appeared first on Naya Vichar.