रांची. झारखंड में जल जीवन मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 12 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य में कुल घरों की संख्या 62,55,189 है, जिसमें से अब तक 32,28,541 घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया है. राज्य में अब भी 45 प्रतिशत घरों में निवास करने वाले लोग शुद्ध पेयजल पाने से वंचित हैं. पिछले वित्तीय वर्ष (2024-25) में राज्य में जल जीवन मिशन की प्रगति सबसे खराब रही है. इस अवधि में प्रशासन की ओर से सिर्फ दो लाख दो हजार 574 घरों तक ही शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया. प्रशासन ने चालू वित्तीय वर्ष में 45 लाख घरों तक पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है, जो 72 प्रतिशत है. राज्य में जल जीवन मिशन के तहत चल रही सिंगल विलेज स्कीम की 97,256 योजनाओं में से 48,827 योजनाओं को पूर्ण करने का दावा किया गया है. वहीं, चालू वित्तीय वर्ष में सिंगल विलेज स्कीम की बची सभी योजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, मल्टी विलेज स्कीम की 279 योजनाओं में से 27 योजनाओं को पूर्ण करने का दावा किया गया है. मल्टी विलेज स्कीम की शेष 252 योजनाओं में से 132 योजनाओं को चालू वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य में पाकुड़ व गोड्डा जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति धीमी है. पाकुड़ में 12.79 प्रतिशत व गोड्डा में 19.32 प्रतिशत घरों तक ही शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया है. वर्ष 2019 में शुरू हुई जल जीवन मिशन की योजना दिसंबर 2024 में पूरी हो रही थी. केंद्र प्रशासन ने अब इस योजना को वर्ष 2028 तक विस्तार दिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Ranchi News : एक साल में 12 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य appeared first on Naya Vichar.