रांची (वरीय संवाददाता). कोल इंडिया ने नया मानकीकरण समिति (स्टैंडराइजेशन) बनाया है. नयी कमेटी में हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) के नाथूलाल पांडेय के स्थान पर शिवकांत पांडेय को शामिल किया गया है.
कमेटी में मजदूर यूनियन की ओर से मुख्य सदस्य में एचएमएस से शिवकुमार यादव, बीएमएस से सुधीर कुमार धुर्डे मजरुल हक अंसारी, एटक से रमेंद्र कुमार तथा सीटू से डीडी रामानंदन को रखा गया है. अल्टरनेट सदस्य में बीएमएस से यादगिरी सितैया, एचएमएस से रियाज अहमद, एटक से हरिद्वार सिंह तथा सीटू से आरपी सिंह को रखा गया है.
जेबीसीसीआइ-11 के आधार मानकीकरण समिति बनायी जाती है. अधिकारियों की ओर से कमेटी के चेयरमैन एमसीएल के सीएमडी उदय एक काउले, सदस्य सचिव कोल इंडिया के निदेशक मानव संसाधान विनय रंजन होंगे. सदस्य में एमसीएल, सीसीएल, एनसीएल, बीसीसीएल, एसइसीए, इसीएल, डब्ल्यूसीएल के निदेशक मानव संसाधन के अतिरिक्त सीएमपीडीआइ के निदेशक तकनीकी शंकर नागाचारी, एसीसीएल के निदेशक (पीएंडए) एन बलराम होंगे. कमेटी के समन्वयक गौतम बनर्जी होंगे.
रमेश चंद्र महापात्र बने एसइसीएल के डीटी
रांची. इसीएल के जीएम रमेश चंद्र महापात्र साउथ इस्टर्न कोल फील्ड्स इंडिया लिमिटेड (एसइसीएल) के नये निदेशक तकनीकी बनाये गये हैं. इसके लिए इंटरव्यू का आयोजन शुक्रवार को पब्लिक सेक्टर सेलेक्शन बोर्ड ने किया. बोर्ड ने 10 अधिकारियों का इंटरव्यू लिया था. इसके बाद श्री महापात्र के नाम की अनुशंसा की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Ranchi News : नया मानकीकरण समिति बनाया कोल इंडिया ने, नाथूलाल हटाये गये appeared first on Naya Vichar.