रांची. रांची जीपीओ के फिलैटली ब्यूरो में डाक विभाग द्वारा प्रकाशित दो नयी पुस्तकें उपलब्ध हैं. दोनों पुस्तकें हिंदुस्तानीय डाक इतिहास और महात्मा गांधी से जुड़ी यादों को संजोने वाली महत्वपूर्ण कृति हैं. पूर्वी क्षेत्र बिहार सर्कल के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार द्वारा बापू इन बिहार लिखा गया है. यह पुस्तक महात्मा गांधी के बिहार प्रवास, उनके आंदोलनों, यात्राओं और उनके योगदान पर समर्पित है. साथ ही इसमें महात्मा गांधी पर आधारित सभी डाक टिकटों का संग्रह, विवरण और चित्र भी शामिल किये गये हैं.
रांची जीपीओ के फिलैटली ब्यूरो में मिलेंगी पुस्तकें
डॉ रणजीत सिंह गांधी ने द जर्नी ऑफ इंडियन पोस्टल मेटर मार्किंग पुस्तक लिखी है. जिसमें हिंदुस्तानीय डाक विभाग में प्रयोग होने वाले पुराने से पुराने मीटर मार्क्स व मुहरों की विस्तृत जानकारी है. इस पुस्तक में कोलकाता समेत देश के विभिन्न भागों के डाक चिह्नों के विकास की ऐतिहासिक यात्रा को दर्शाया गया है. दोनों पुस्तकें रांची जीपीओ के फिलैटली ब्यूरो में उपलब्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Ranchi News : रांची जीपीओ में बापू व डाक विभाग के इतिहास पर दो पुस्तकें हैं उपलब्ध appeared first on Naya Vichar.