Rangoli Design For Dhanteras: धनतेरस दिवाली की शुरुआत होती है. इस दिन घरों साफ-सफाई का एक अलग महत्व होता है. धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की पूजा की जाती है. इस दिन मां लक्ष्मी को खुश करने लिए अलग-अलग तरीके के रंगोली डिजाइन बनाए जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन रंगोली बनाने से घर में सुख समृद्धि आती है. आप अगर धनतेरस में रंगोली बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ यूनिक डिजाइन इस आर्टिकल में बता रहे हैं, जो आप घर में बना सकते हैं.
घर के चौखट के पास कौन सी रंगोली बढ़िया रहेगी?
घर के पास सबसे बढ़िया फूलों वाली रंगोली रहेगी. इसके लिए आप रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा और घर की खूबसूरती को बढ़ाएगा.

पूजा वाले स्थान पर कैसी रंगोली बनानी चाहिए?
जिस जगह पर धनतेरस पर पूजा हो रही है वहां पर मां लक्ष्मी की रंगोली बना सकते हैं. इस रंगोली में आप फूल और अबीर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ताजे फूलों की खुशबू और अबीर का मेल रंगोली को बहुत ज्यादा खूबसूरत बनाता है.

धनतेरस के दिन दुकान में कैसी रंगोली बनानी चाहिए?
अगर आप अपने दुकान या कहीं ऐसी जगह रंगोली बनाने के बारे में सोच रहे हैं जहां से आपके घर में लक्ष्मी आती है तो कुबेर देवता की रंगोली को आपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. कुबेर धन के देवता है, इनकी छवि रंगोली में बनाने का मतलब है कि उनके दुकान और घर में कुबेर देवता की कृपया बनी रहेगी.

क्या रंगोली में झारखंड कि झलक दिखाई जा सकती है?
हां, बिल्कुल आप रंगोली में जहां चाहे वहां कि झलक दिखा सकते हैं, झरखड़ कि झलक दिखान के लिए आप वहां की कुछ पारंपरिक चीजों का डिजाइन की रंगोली बना सकते हैं, ये एक लोक डिजाइन धनतेरस के दिन बहुत ही खूबसूरत लगेगी.

घर के आंगन में कैसी डिजाइन बढ़िया लगेगा?
आंगन खुली जगह होती है, इस जगह पर आप मोर वाली रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. इसमें आप रंगों के साथ हल्के ताजे गुलों का इस्तेमाल करके आस-पास में दिये से इसे सजा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Rangoli Designs for School Competition: मिनटों में बनाएं सुंदर, क्रिएटिव और प्रतियोगिता जीतने वाली रंगोली डिजाइन्स
यह भी पढ़ें: Dhanteras Rangoli Design 2025: दीपों के त्योहार पर ट्राय करें ये आसान और खूबसूरत रंगोली आइडियाज
The post Rangoli Design For Dhanteras: मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए धनतेरस पर बनाएं ये रंगोली डिजाइन appeared first on Naya Vichar.