Ranveer Allahbadia: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा, पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के संबंध में जांच पूरी हो गई है. कोर्ट में 28 अप्रैल को रणवीर की याचिका पर सुनवाई होगी. जिसमें यूट्यूबर ने पासपोर्ट वापस करने के अनुरोध किया है. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया के खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकी के संबंध में 18 फरवरी को उन्हें गिरफ्तारी से राहत प्रदान की थी और उन्हें ठाणे के नोडल साइबर पुलिस थाने के जांच अधिकारी के पास अपना पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था.
इलाहाबादिया मामले में जांच पूरी, आरोप पत्र दाखिल करना बाकी
सुनवाई के दौरान असम और महाराष्ट्र पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि गुवाहाटी की प्राथमिकी में एक सह-आरोपी का बयान दर्ज किया जाएगा, जबकि मुंबई में प्राथमिकी के संबंध में जांच पूरी हो चुकी है लेकिन आरोप पत्र दाखिल किया जाना बाकी है.
तीन मार्च को कोर्ट ने इलाहाबादिया को पॉडकास्ट करने की दी थी इजाजत
सुप्रीम कोर्ट ने तीन मार्च को इलाहाबादिया को अपने पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ को फिर से शुरू करने की अनुमति दी, बशर्ते कि वह ‘नैतिकता और शालीनता’ बनाए रखें और इसे सभी उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त बनाएं.
क्या है मामला
‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से मशहूर इलाहाबादिया पर ‘कॉमेडियन’ समय रैना के यूट्यूब कार्यक्रम ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों पर उनकी टिप्पणियों के लिए मामला दर्ज किया गया था. इलाहाबादिया और रैना के अलावा असम में दर्ज मामले में नामित अन्य लोगों में कॉमेडियन आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा शामिल हैं.
The post Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ जांच पूरी, सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत appeared first on Naya Vichar.