Rashmika Mandanna: साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्में दी है. फीमेल फैंस उनकी स्मार्टनेस की दीवानी है. हालांकि विजय जिस हसीना के दीवाने हैं, वह कोई और नहीं बल्कि रश्मिका मंदाना है. दोनों स्टार्स की डेटिंग रूमर्स सोशल मीडिया पर छाई रहती है. अब एक्टर ने इसपर रिएक्ट किया है.
रश्मिका मंदाना को डेट करने पर क्या बोले विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा से हाल ही में पूछा गया कि उनकी और रश्मिका की डेटिंग की समाचारें छाई रहती है, क्या आप रिलेशनशिप में है. इसपर फिल्मफेयर संग बात करते हुए एक्टर ने जवाब दिया, “अंदरूनी लोगों से पूछिए.” उन्होंने अफवाहों की सीधे न तो पुष्टि की ना ही खंडन किया. रश्मिका के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में पूछे जाने पर, विजय ने कहा, “मैंने रश्मिका के साथ ज्यादा फिल्में नहीं की हैं. मुझे और काम करना चाहिए. वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और एक खूबसूरत स्त्री हैं. इसलिए केमिस्ट्री की कोई प्रोब्लम नहीं होनी चाहिए.”
रश्मिका मंदाना में क्या है अच्छी क्वालिटी
विजय ने रश्मिका के पर्सनैलिटी पर भी बात की. उन्होंने कहा, “अच्छी खूबियां यह हैं कि वह बहुत मेहनती हैं. वह अपनी इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प से किसी भी चीज को हरा सकती हैं. वह बहुत दयालु हैं और अपने ऊपर सभी की खुशी को प्राथमिकता देती हैं. बुरा- उन्हें थोड़ा संतुलन बनाने की जरूरत है.” विजय को आखिरी बार ‘द फैमिली स्टार’ में देखा गया था. बता दें कि न तो रश्मिका ना ही विजय ने आजतक एक दूसरे को डेट करने पर कोई रिएक्शन दिया है.
यह भी पढ़ें- Phir Hera Pheri 3: सुनील शेट्टी ने परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बाबू भैया के बिना श्याम…
The post Rashmika Mandanna को डेट करने पर फाइनली विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारी केमिस्ट्री की कोई… appeared first on Naya Vichar.