Ration Card e-KYC: रांची-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत पीएचएच (गुलाबी) एवं अन्त्योदय (पीला) राशनकार्डधारियों को अपना e-KYC कराना अनिवार्य है. इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गयी थी. बाद में 30 अप्रैल 2025 तक Ration Card e-KYC कराने की तारीख बढ़ा दी गयी. वैसे राशन कार्डधारी जो अपने राशन कार्ड में सभी सदस्यों का e-KYC नहीं कराएंगे, उनका नाम राशन कार्ड से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
Ration Card e-KYC का कब है लास्ट डेट?
हिंदुस्तान प्रशासन द्वारा Ration Card e-KYC के लिए निर्धारित समय-सीमा छह बार बढ़ायी गयी है. इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है. इसके बाद e-KYC के लिए अंतिम समय-सीमा बढ़ाये जाने की उम्मीद नहीं है. खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड से सभी 24 जिलों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि e-KYC का कार्य अंतिम निर्धारित तिथि 30 अप्रैल 2025 से पहले शत प्रतिशत किसी भी हाल में करना सुनिश्चित करें. e-KYC के लिए राशन कार्डधारी अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकानदार के पास जाकर ई-पॉश मशीन के माध्यम से e-KYC करा सकते हैं.
Ration Card e-KYC क्यों है अनिवार्य?
वर्तमान में सभी 75.77 प्रतिशत राशनकार्ड का e-KYC किया जा चुका है. शेष 24.23 प्रतिशत अभी भी Ration Card e-KYC के लिए शेष है. हिंदुस्तान प्रशासन द्वारा राशन कार्ड में Ration Card e-KYC कराया जा रहा है ताकि फर्जी राशनकार्डधारियों को पोर्टल से हटाया जा सके एवं पात्र लाभुकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा सके.
घर बैठे कैसे करें Ration Card e-KYC?
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मेरा e-KYC App डाउनलोड करें, उसके बाद e-KYC For Ration Card पर क्लिक करें. इसके बाद राशनकार्ड नंबर और आधार नंबर डालें, फिर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उसे भरें. सारी जानकारी डालें और Submit करें.
Step-1 सबसे पहले मुझे अपना KYC और आधार Face RD App डालनलोड करना होगा.
Step-2 इसके बाद ऐप खोलें और लोकेशन डालें
Step-3 फिर आधार नंबर, Captcha और प्राप्त OTP दर्ज करना होगा.
Step-4 इसके बाद सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी, फिर e-KYC विकल्प चुनें.
Step-5 जिसक बाद कैमरा ऑन हो जाएगा, फोटो क्लिक करें और सबमिट कर दें.
Step-6 अंत में आपका e-KYC पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Doctors Strike In Deoghar: देवघर के 250 डॉक्टर रहे हड़ताल पर, 6 हजार मरीज ओपीडी से लौटे
The post Ration Card e-KYC: सावधान! राशन कार्ड से कट जाएगा नाम, लास्ट डेट से पहले घर बैठे चुटकी में ऐसे करें e-KYC appeared first on Naya Vichar.