Rekha Gupta : बीजेपी की रेखा गुप्ता के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनकी सास मीरा गुप्ता का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”वह अपने घर के साथ-साथ समाज का भी ख्याल रखती थीं. उन्होंने दो साल तक पूरे शालीमार का ख्याल रखा. उन्हें कड़ी मेहनत करने की आदत है. वह सब संभाल लेंगी. हम सब बहुत खुश हैं.” देखें वीडियो
#WATCH | After BJP’s Rekha Gupta takes oath as the CM of Delhi, her mother-in-law Meera Gupta says, “She used to take care of both her house as well as society. She took care of the entire Shalimar for two years. She is habitual of working hard…She will handle it all. We are… pic.twitter.com/iFwMajo5jE
— ANI (@ANI) February 20, 2025
रेखा गुप्ता को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दिल्ली पुलिस ने ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ‘येलो बुक’ में दर्ज सुरक्षा गाइडलाइन के अनुसार मुख्यमंत्री को यह सुरक्षा दी गई है. येलो बुक में खास लोगों और अति-विशिष्ट लोगों (वीआईपी और वीवीआईपी) के सुरक्षा प्रोटोकॉल का विवरण दिया गया है.
रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन(डूसू) की पूर्व अध्यक्ष और पहली बार विधायक निर्वाचित रेखा गुप्ता गुरुवार को दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री बन गईं. दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ें : परसों मां की मौत और आज मंत्री पद की शपथ, कौन है बिहार के रहने वाले पंकज सिंह?
27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी
रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंद्र इंद्राज और पंकज कुमार सिंह ने नयी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी हो गई. दिल्ली विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक चुनी गईं. वह मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली में बीजेपी की चौथी मुख्यमंत्री बनी हैं. इसके साथ ही वह, वर्तमान में बीजेपी शासित किसी भी राज्य में एकमात्र स्त्री मुख्यमंत्री भी बन गई हैं.
The post Rekha Gupta : वह सब संभाल लेंगी, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की सास को बहू पर पूरा भरोसा appeared first on Naya Vichar.