जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी रिजर्व टीम ने शनिवार को मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के नेशनल ग्रुप स्टेज मैच में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ जेएफसी की रिजर्व टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन के करीब पहुंच गयी है. जमशेदपुर एफसी ने आरएफडीएल नेशनल ग्रुप स्टेज में शनिवार को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी पर 5-2 से मात दी. जेएफसी ने 13वें मिनट में विवान ज्यति लस्कर के गोल की मदद से पहली बढ़त हासिल की. जमशेदपुर एफसी ने 29वें मिनट में अपनी बढ़त दोगुनी की. जेएफसी को मिले एक फ्री किक को पल्लुजम रोहन सिंह ने गोल में बदला. हाईलैंडर्स ने दूसरे हाफ में वापसी करने की कोशिश की. 53वें मिनट में लैशराम डैनी मीतेई ने गोलकर स्कोर 2-1 कर दिया. मैच के 70वें और 79वें मिनट में क्रमश: लॉमसांगजुआला और वुमलेनलाल हैंगशिंग के एक-एक गोल करते हुए जेएफसी की बढ़त 4-1 कर दी दी. 89वें मिनट में जेएफसी को एक पेनाल्टी मिला. जिसका फायदा उठाते हुए सैरेम सीतल सिंह ने गोल किया और जेएफसी की बढ़त 5-1 कर दी. 90वें मिनट में लैशराम डैनी मेइतेई ने नॉर्थईस्ट के लिए सांत्वना भरा गोल किया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Reliance Foundation Development League Jfc: जेएफसी रिजर्व टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप के करीब appeared first on Naya Vichar.