Remove Evil Eye with Salt: कई बार ऐसा होता है कि सब कुछ ठीक होने के बावजूद भी मन बेचैन रहता है. बिना किसी कारण के थकावट महसूस होती है, मूड चिड़चिड़ा हो जाता है या फिर अचानक ही उदासी घेर लेती है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो हो सकता है कि आपको किसी की बुरी नजर लग गई हो. नजर का असर मानसिक और शारीरिक दोनों तरीकों से महसूस होता है. लेकिन परेशान न हों, नमक वाले पानी से नजर को आसानी से उतारा जा सकता है.
क्या होती है नजर?

नजर लगना एक आम धारणा है, खासकर हिंदुस्तान में. जब कोई व्यक्ति बिना बुरी नीयत के भी ज्यादा तारीफ कर देता है या जलन की भावना रखता है तो उसकी नकारात्मक ऊर्जा सामने वाले पर असर डाल सकती है. इसी को नजर लगना कहते हैं.
Symptoms of Evil Eye: नजर लगने के लक्षण

- बिना किसी कारण के थकान महसूस होना
- मूड बार-बार खराब रहना
- नींद न आना या बार-बार डर लगना
- काम में मन न लगना
- भूख न लगना या अचानक ज्यादा भूख लगना
- बार-बार बीमार पड़ना
Salt Water Remedy: नमक से कैसे उतारें नजर?

नमक को नकारात्मक ऊर्जा को खींचने वाला माना जाता है. अगर आपको लगता है कि नजर लगी है तो यह आसान उपाय आजमा सकते हैं:
- एक कटोरी में थोड़ा पानी लें और उसमें एक चुटकी नमक मिला लें.
- अब इस पानी से अपने दोनों हाथ अच्छी तरह धो लें.
- हाथ धोते समय मन ही मन प्रार्थना करें कि बुरी नजर उतर जाए.
- इस्तेमाल किया गया पानी घर के बाहर या गटर में फेंक दें.
आसान उपाय
- नजर उतारने के लिए एक लाल मिर्च को तीन बार सिर से घुमाकर जलाने की परंपरा भी है.
- एक नींबू लेकर सिर से घुमाकर चौराहे पर फेंकना भी असरदार माना जाता है.
- बच्चों को नजर से बचाने के लिए काले धागे या काजल लगाया जाता है.
अगर आप भी बिना किसी वजह के खुद को थका-थका या उदास महसूस कर रहे हैं, तो एक बार नजर का उपाय जरूर आजमाएं. छोटे-छोटे घरेलू उपाय आपके मूड और सेहत को बेहतर बना सकते हैं.
Also Read: Vastu Tips for Money: पत्नी की इन 11 आदतों की वजह से खाली रहती है पति की जेब
Also Read: Vastu Tips for Bedroom: किस रंग की चादर पर सोना होता है शुभ? जानें सही रंग और लाभ
The post Remove Evil Eye with Salt: बिना वजह थकान चिड़चिड़ापन या उदासी महसूस हो रही है? हो सकती है नजर जानें आसान उपाय appeared first on Naya Vichar.