नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना अंतर्गत एक फाइनेंशियल कंपनी के फील्ड ऑफिसर द्वारा ऋण धारकों के सवा छह लाख की राशि के गबन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत कंपनी के शाखा प्रबंधक के लिखित बयान पर मुसरीघरारी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाना कांड सं.02/ 25 के तहत दर्ज प्राथमिकी में बेगूसराय जिला अंतर्गत फुलवरिया थाना क्षेत्र के विशरस्थान निवासी हरेराम राय के पुत्र लालू कुमार ने कहा है कि वह मुसरीघरारी स्थित हिंदुस्तान फाइनेंशियल इंक्लूजन कंपनी के शाखा प्रबंधक हैं। उनकी कंपनी इंडसइंड बैंक के पूर्ण स्वामित्व की कंपनी है,जो अपने कार्यक्षेत्र में रह रही स्त्रीओं को जीवन यापन के लिए रोजगार ऋण मुहैया कराती है। इस शाखा में अंकित कुमार नाम के फिल्ड ऑफिसर हैं,जो पटना जिला अंतर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र के बिचलिमलाही गांव निवासी चंदन सिंह के पुत्र हैं। इनका कार्य फील्ड में लोन देना एवं सप्ताहिक किस्त वसूलकर लाना था। लेकिन इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत 18 ऋण धारकों से 6 लाख 28 हजार 653 रुपए लेकर उनके खाते में न जमा कर स्वयं गबन कर लिया। यह घटना 1 अगस्त 2023 से 13 नवंबर 2023 की अवधि की है। इस संबंध में पूछताछ करने पर उक्त कर्मचारी उनके ऊपर लगाए गए आरोपों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।