नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा स्थित योगी स्थान के समीप एनएच 28 पर रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से पैदल जा रहे एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा पंचायत अंतर्गत चैनपुर निवासी शंभू साह के पुत्र दीपक साह (40) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त युवक के पिता मुसरीघरारी चौक पर कपड़ा की दुकान चलाते हैं। रविवार की देर शाम वह अपने पिता का खाना पहुंचाने घर से पैदल ही जा रहा था। इसी बीच थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा स्थित योगी स्थान के समेत एनएच 28 पर अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। नतीजतन घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर मृतक के पिता शंभू साह,मां ललिता देवी,भाई संजीव साह, पत्नी रितु देवी,पुत्री रोशनी कुमारी एवं पुत्र उज्जवल कुमार सहित परिवार के सभी सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल था। वहीं मृतक के घर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया था।