नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित एनएच 28 पर शुक्रवार की दोपहर सड़क हादसे में घायल एक बाइक एजेंसी के मैनेजर की इलाज के दौरान देर शाम में मौत हो गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख वार्ड 31 निवासी स्व .शिवनारायण मिश्र के पुत्र सुजीत कुमार (49) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त मैनेजर अपने घर से ताजपुर के लिए चले थे। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर के समीप एनएच 28 पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। नतीजतन वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायल मैनेजर को इलाज के लिए समस्तीपुर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर शाम में उनकी मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात उसके स्वजनों को सौंप दिया गया।