Hot News

RPSC RAS Result 2025 OUT: कैसे चेक करें Rajasthan RAS Mains रिजल्ट? देखें कटऑफ अंक और PDF

RPSC RAS Result 2025 OUT: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आखिरकार RAS Mains Exam 2024-25 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह बड़ी समाचार है. अब उम्मीदवार अपने रोल नंबर के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट और कटऑफ स्कोर rpsc.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. यहां आप RPSC RAS Result 2025 OUT होने के बाद का प्रोसेस और पीडीएफ देखें.

RPSC RAS Mains Result 2025: कब हुआ था एग्जाम?

RPSC ने राज्य और अधीनस्थ सेवाओं की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS Mains) का आयोजन 17 और 18 जून 2025 को किया था. परीक्षा के बाद से ही छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आयोग ने रिजल्ट के साथ श्रेणीवार कटऑफ (category-wise cutoff) भी जारी कर दी है.

RPSC RAS Mains Result 2025: इंटरव्यू राउंड की तैयारी करें?

RAS Mains में सफल हुए उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू (Personality Test) के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू की तारीख RPSC जल्द ही अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दें और आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें.

RAS Mains 2025 Cutoff: क्या रही इस बार की कटऑफ?

इस साल सामान्य वर्ग (GEN) की कटऑफ 208.50 मार्क्स रही है. वहीं, स्त्री (WE) वर्ग की कटऑफ 205 मार्क्स, WD श्रेणी की 120.50 मार्क्स, और DV वर्ग की 196.50 मार्क्स रही है. यह डेटा बताता है कि प्रतियोगिता का स्तर इस साल काफी ऊंचा रहा.

RPSC RAS Mains Result 2025: कैसे करें चेक?

  • सबसे पहले RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Results’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • यहां आपको “RAJ. STATE AND SUB. SERVICES COMB. COMP. 2025” रिजल्ट का लिंक मिलेगा.
  • लिंक पर क्लिक करें और PDF डाउनलोड करें.
  • अब PDF में अपना रोल नंबर सर्च करें.