Sadar Hospital: मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में मंगलवार की शाम तीन बजे के करीब एक पिता इलाज के लिए अपने तीन साल के शिशु को गोद में लेकर इधर-उधर भागता रहा लेकिन उचित इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गयी. रोते-बिलखते माता-पिता व शिशु के चित्कार ने वहां मौजूद अन्य मरीजों व परिजनों को भी भावुक कर दिया लेकिन अस्पताल प्रशासन की नींद नहीं खुली. एमसीएच में शिशु का इलाज नहीं हुआ.मौत के बाद असहाय परिजन इमरजेंसी पहुंच कर कुछ देर हंगामा किए फिर शव लेकर अपने घर चले गये.
शिशु की मौत के बाद प्रशासन हुआ सक्रिय
इलाज के बगैर शिशु की मौत की सूचना मिलने पर इमरजेंसी पहुंचे सीएस ने मामले की जानकारी ली. इस दौरान परिजन शिशु का शव लेकर जा चुके थे. मृतक मझौलिया के पप्पू कुमार का तीन साल का पुत्र था. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने बताया कि इमरजेंसी में सूचना मिली कि शिशु को लेकर शाम तीन बजे ओपीडी के हड्डी विभाग में शिशु को दिखाया गया था. इसके बाद उसे एमसीएच स्थित शिशु वार्ड में रेफर कर दिया गया. शाम पांच बजे के करीब परिजन उसे लेकर इमरजेंसी पहुंचे थे. वहां डॉ विकास कुमार ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे.
जांच के लिए गठित होगी दो सदस्यीय टीम
सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने बताया कि कहा कि बुधवार को इसकी जांच के लिये दो सदस्यीय टीम गठित की जायेगी. जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या था. परिजनों का कहना था कि दो दिन पहले बच्चा घर में ही गिर गया था. उसका स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया गया. आज शाम उसकी हालत गंभीर हो गई. फिर परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. ओपीडी में दिखाया गया. उसे एमसीएच रेफर कर दिया गया. एमसीएच में किसी चिकित्सक ने उसे नहीं दिखा. इसके बाद शिशु की सांसे तेज चलने लगी. आनन फानन में परिजन शिशु को लेकर इमरजेंसी पहुंचे. लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप था कि इलाज के अभाव में उसके शिशु की मौत हुई है.
Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी
The post Sadar Hospital: गोद में लिये इलाज के लिए भटकता रहा पिता, सदर अस्पताल में तीन साल के शिशु की मौत appeared first on Naya Vichar.