– सभी दसों विधानसभा के आरओ के यहां होगा नामांकन पत्र दाखिल प्रतिनिधि, समस्तीपुर. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन 10 अक्टूबर को जारी होने वाले नोटिफिकेशन के साथ शुरू हो जायेगा. जिले में सभी दसों विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर शुक्रवार से नामांकन शुरू है. जिला प्रशासन के द्वारा नामांकन की जारी सारी कर ली गयी है. नामांकन केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. 131 सुरक्षित कल्याणपुर के निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार बनाये गये हैं. 132-वारिसनगर के निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, समस्तीपुर सदर ऋषभ राज बनाये गये हैं. 133-समस्तीपुर के निर्वाचन निबंधक उप विकास आयुक्त शैलजा पांडेय बनाये गये हैं. 134-उजियारपुर के निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी दलसिंहसराय के अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार बनाये गये हैं. 135 मोरवा के निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी पटोरी के भूमि सुधार उप समाहर्त्ता रोहित कुमार बनाये गये हैं. 136-सरायरंजन के निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी प्रवीण कुमार बनाये गये हैं. 137-मोहिउद्दीननगर के निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी, पटोरी के अनुमंडल पदाधिकारी विकास पांडेय बनाये गये हैं. 138-विभूतिपुर के निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी दलसिंहसराय के भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता प्रशांत रमानिया बनाये गये हैं. 139-रोसड़ा सुरक्षित के निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार बनाये गये हैं. 140-हसनपुर के निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी रोसड़ा के भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कंचन कुमारी झा बनाये गये हैं. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 है. 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 20 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. सभी नामांकन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शी हो इसके लिये हर स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सहायता प्रदान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Samastipur : बिहार विधानसभा चुनाव का नामांकन आज से, तैयारियां पूरी appeared first on Naya Vichar.