Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के द्वारा लेबर्स डे के मौके पर कैंडल मार्च निकालकर पहलगाव के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. महासंघ के जिला सचिव अजय कुमार ने कहा कि देश की सुरक्षा के मसले पर सभी कर्मचारी प्रशासन के साथ है. देश की सुरक्षा के नाम पर कोई समझाैता नहीं हो सकता है. हम सबों को मिलकर देश को मजबूत बनाना है. देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर प्रशासन का साथ देने के लिये केन्द्रीय संगठन के निर्देश पर कैंडल मार्च निकाला गया है. कैंडल मार्च सदर अस्पताल से निकाला गया, जो समाहरणालय होते हुये वापस पटेल गोलंबर पहुंच कर समाप्त हुआ. जहां पहलगाव के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. शहीद श्रमिकों को भी याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिला सचिव ने प्रशासन से पुरानी पेंशन नीति को लागू करने की मांग की. मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार, कार्यपालक सहायक संघ के जिला प्रमोद कुमार से दर्जनों लाेग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Samastipur News:कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकाल पहलगाव के शहीदों को दी श्रद्धांजलि appeared first on Naya Vichar.