Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के विभिन्न पंचायत में चल रहे आरोग्य दिवस का निरीक्षण पदाधिकारियों ने किया. देवधा पंचायत के बलभद्र आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 52 का निरीक्षण किया गया. प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने करते हुए बताया कि आरोग्य दिवस का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है. पोषण संबंधी जानकारी देना है. गर्भवती स्त्रीओं की जांच व संस्थागत प्रसव के साथ परिवार नियोजन संबंधी विभिन्न साधन बताने हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को जागरूक किया जाना है. केंद्र पर बीपी मशीन, हीमोग्लोबिन मशीन सही नहीं था. सर्वे रजिस्टर, ड्यू रजिस्टर अपडेट नहीं था. वैक्सीन ग्रीन चैनल किट उपलब्ध नहीं था. आगे से कमी पाने पर कार्रवाई की बात बताई. मौके पर एएनएम फुल कुमारी देवी, हीरा कुमारी, रेणु मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Samastipur News:जांच में खराब मिला केंद्र का बीपी व हीमोग्लोबिन मशीन appeared first on Naya Vichar.