Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटर व मैट्रिक विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा शुक्रवार से विभिन्न केंद्रों पर शुरू हुई. इंटर परीक्षा के पहले दिन दो मई को प्रथम पाली में 9:30 बजे से 12:45 बजे तक विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के परीक्षार्थियों ने हिंदी विषय की परीक्षा दी. इसी तरह द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से 5:15 बजे तक विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए जीव विज्ञान विषय, कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए इतिहास, विषय तथा वोकेशनल के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. वहीं मैट्रिक परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली में 9:30 बजे से 12:45 बजे तक मातृभाषा के अंतर्गत हिंदी, बांग्ला, उर्दू एवं मैथिली विषय की परीक्षा दी. द्वितीय पाली में दो बजे से 5:15 बजे तक द्वितीय हिंदुस्तानीय भाषा के अंतर्गत संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी विषय की परीक्षा ली गयी. शहर के बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर, गोल्फ फिल्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय व तिरहुत एकेडमी में इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आयोजित की गयी. वहीं पीआरडी उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम, मोडेल हाई स्कूल, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शंभूपट्टी, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर व बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन में मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आयोजित की गई. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित की जा रही है. गहन जांच पड़ताल कर परीक्षार्थियों को इंट्री दी गयी. जानकारी के मुताबिक पहले दिन इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में प्रथम पाली में 371 में से 332 सम्मिलित हुए और 39 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 593 में से 545 सम्मिलित हुए और 48 अनुपस्थित रहे. वहीं मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में प्रथम पाली में 1077 में से 948 सम्मिलित हुए और 129 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 885 में से 765 सम्मिलित हुए और 120 अनुपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Samastipur News:विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा : 87 इंटर में व मैट्रिक में 249 रहे अनुपस्थित appeared first on Naya Vichar.