Samastipur News:मोरवा : ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन में काम कर रहे मजदूर की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई. उसकी पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के भउआचक दाउत निवासी रामशंकर राय के बेटे अमित कुमार के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की देर संध्या हाइवा की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां उसने गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. इधर, लोगों में घटना को लेकर उबाल देखने को मिला. स्थानीय लोगों की पहल के बाद पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी की मौजूदगी में बैठक की गयी. जिसमें मृतक के परिजनों एवं फोरलेन कंपनी में काम कर रहे लोगों ने भाग लेते हुए मामले को सुलझा लिया. पूर्व मंत्री ने बताया कि हाइवा कंपनी द्वारा मृतक के परिजन को 18 लाख रुपये का मुआवजा देने पर सहमति हुई है. मामला को सुलझाने के बाद मजदूर का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मौके पर चकसिकंदर के मुखिया ब्रजेश प्रसाद राय, राजेश प्रसाद राय, प्रभास कुमार राय, विजयकांत राय, जपन सहनी, सीताराम राय, प्रभात कुमार राय थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Samastipur News:हाइवा की ठोकर से घायल मजदूर की हुई मौत appeared first on Naya Vichar.