नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदाहाट से लालू चौक जाने वाले मुख्य मार्ग में नहर के समीप गुरुवार की शाम अज्ञात बाइक की ठोकर से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। मृतका की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के डगरूआ निवासी संजय कुमार की पुत्री दीपिका कुमारी (9) के रूप में की गई है। वह गांव के विद्यालय की तीसरी कक्षा की छात्रा थी। घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त छात्रा विद्यालय से घर लौटने के पश्चात अपना बस्ता रखकर घर के पास नहर किनारे स्पोर्ट्सने गई थी। इस बीच पश्चिम दिशा से तेज गति से आ रही अज्ञात बाइक ने उसे ठोकर मार दी। नतीजतन घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। इधर,मृतका के घर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया। मृतका के स्वजनों का रोते-रोते बुरा हाल था।