खानपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को एमओ राकेश कुमार ने प्रखंड के राशन डीलरों के साथ बैठक की. इसमें राशन कार्ड लाभुकों के शत-प्रतिशत ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने छूटे हुए लाभुकों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में अंकित परिवार के सभी सदस्य के लिए 31 दिसंबर 2024 तक आधार सीडिंग अनिवार्य की गई थी. परंतु वर्तमान में शत-प्रतिशत राशन कार्डधारी लाभुकों का आधार सीडिंग नहीं हो पाया है. पुनः प्रशासन द्वारा आधार सीडिंग के लिए 31 मार्च 2025 तक अवधि विस्तारित की गयी है. एमओ ने कहा कि राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्य के लिए आधार सीडिंग की अनिवार्यता हो जाने के बाद लाभुक परिवारों के राशन कार्ड से बिना आधार सीडिंग वाले सदस्यों के नाम हटाने की बाध्यता होगी. मौके पर एमओ राकेश कुमार ने बताया कि यह अंतिम रूप से अवधि विस्तार है. बैठक में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों पर पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शन करने का निर्देश भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Samastipur News: आधार सीडिंग नहीं होने पर राशन कार्ड से हट जायेगा नाम appeared first on Naya Vichar.