नया विचार समस्तीपुर: समस्तीपुर में निजी फाइनेंस कंपनी के ऑडिटर का ऑफिस के कमरे से संदिग्ध स्थिति में शव बरामद किया गया है ।पूरा मामला समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के डैनी चौक के पास स्थित जाइलो माइक्रो केयर के शाखा में ही एक कमरा में ही रहता था जहां उसकी शव बरामद हुआ है ।मृतक की पहचान वैशाली जिले के राजा पाकड़ ,
फरीदपुर निवासी फुलास सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है । मृतक जाइलो माइक्रो केयर फाउंडेशन कंपनी में कार्यरत था जो पिछले 3 मार्च को ऑडिट के लिए दलसिंहसराय ब्रांच आया था घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑफिस की साफ सफाई करने वाली मेड कमरे में पहुंची तब वह कार्यालय के एक कमरे में बेड पर अचेत पड़ा था ।इसके बाद मेड ने बगल के कमरे में रह रहे ब्रांच मैनेजर को मृत होने की जानकारी दी ।जिसके बाद बैंक मैनेजर ने घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने शव को कब्जे में आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
वही मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे है मृतक के चाचा का बताना है कि साजिश के तहत अन्यत्र उसकी हत्या कर कमरे में शव को बेड पर रख दिया गया है । यह किसी तरह का नशा पान भी नहीं करता था किसी से कोई विवाद भी नहीं था । मौत की सूचना 112 की टीम ने फोन पर जानकारी देकर दिया। इस सूचना पर हम लोग पहुंचे हैं । लगता है कि इसकी कहीं हत्या कर यहां लाकर रख दिया गया है ।वही बैंक मैनेजर चंदन कुमार का बताना है कि यह तीन मार्च को ऑडिट के लिए पहुंचे थे और यहीं शाखा में ठहरे थे रात में ऑफिस का काम किए थे उसके बाद खाना खाकर सो गए थे । उसके बाद सुबह में जब मैं सफाई के लिए पहुंची तो उनका पड़ा हुआ शव मिला था वहीं पास से ब्यूमेटिंग किया हुआ था । वही दलसिंह सराय थाना अध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक निजी फाइनेंस बैंक में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है ।वही परिजनों के द्वारा आवेदन अभी नहीं दिया गया है ।