Samastipur News:समस्तीपुर : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व हिंदुस्तान मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 03 से 07 मई 2025 तक के लिये माैसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों के आसमान में हल्के बदल देखे जा सकते हैं. 4 से 5 मई के आसपास आसमान में मध्यम बादल आ सकते हैं, जिसके कारण 5 मई के आसपास बिहार के जिलाें में कहीं-कहीं हल्की वर्षा मेघ गर्जन के साथ हाे सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 22-25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 15 से 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूरवा हवा चलने की संभावना है. 5 मई के आसपास सतही हवा की गति थोड़ी तेज हाे सकती है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 से 45 प्रतिशत रहने की संभावना है. आज का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 2.0 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम रहा. मौसम को देखते हुये किसानों को सुझाव दिया गया है कि 4 से 5 मई के आसपास मौसम में परिवर्तन होने से हल्की बूंदाबांदी की संभावना बन सकती है. इस मौसम को देखते हुये किसान कृषि कार्यों में सर्तकता बरतें. गेहूं अरहर तथा रबी मक्का की कटनी तथा सुखाने का काम सावधानी पूर्वक करें. कटी हुई गेहूं की दौनी कर सुरक्षित स्थान पर रखें. कीटनाशकों का छिड़काव आसमान साफ रहने पर ही करें.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Samastipur News:5 मई को मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं होगी हल्की वर्षा appeared first on Naya Vichar.