पिता मजदूरी कर चलाते हैं परिवार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर :समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्पोर्ट्सने गए एक सात साल के शिशु की डूबने से हुई मौत । मृतक शिशु की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मंजिल मुबारक वार्ड 12 निवासी गुलाम अफजल के 7 वर्षीय पुत्र अबू बसर के रूप में हुई बताया जाता है कि स्कूल से लौट के बाद वह स्पोर्ट्सने के लिए गया था लेकिन कोई नहीं होने की वजह से वह अकेले स्पोर्ट्स रहा था इस दौरान गेंद पोखर में चली गई जिसे निकालने के दौरान उसकी डूब कर मौत हो गई सभी लोगों ने जब शाम हुआ तो ढूंढना शुरू किया लेकिन नहीं मिला तो किसी ने बताया कि पास के पोखर के पास उसका शव मिला है । वह पहली कक्षा का छात्र था पिता गांव में ही मजदूरी करके दो बच्चों का लालन-पालन कर रहा था वही सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।