Sambhal Murder : उत्तर प्रदेश के संभल में बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, जूनावई थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाइक से आए तीन अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर जहरीला इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. गुन्नौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक तिवारी ने बताया कि 60 साल के यादव जुनाबई थाना क्षेत्र के दफ्तरा गांव में अपने घर में बैठे हुए थे. ठीक इसी वक्त तीन अज्ञात लोग बाइक से आए और उन्हें इंजेक्शन लगाकर भाग गए.
दीपक तिवारी के अनुसार, हालत बिगड़ने पर यादव को इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. यादव के परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है. यादव ने बीजेपी के टिकट पर उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव लड़ा था.
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी स्त्रीओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
पेट में जहर का इंजेक्शन लगाया
बताया जा रहा है कि तीनों हमलावर नेता से मिलने के बहाने इलाके में घुसे थे. वे उनके पास बैठे, उनका हालचाल पूछा और पानी मांगा और पी लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब यादव उन्हें पानी देकर लेट गए, तो बदमाशों में से एक ने मौका पाकर यादव के पेट में जहर का इंजेक्शन लगा दिया. जैसे ही जहर ने उनके शरीर पर असर करना शुरू किया, बीजेपी नेता की तबीयत बिगड़ने लगी. वे दर्द से चीखने लगे. उनके परिवार और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे.
The post Sambhal Murder : जहरीला इंजेक्शन लगाकर बीजेपी नेता की हत्या, बात करने के बहाने घर में घुसे थे तीन लोग appeared first on Naya Vichar.