Sanjeev Mukhiya: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, शुक्रवार को EOU ने 11 महीने से फरार चल रहे संजीव मुखिया को पटना से गिरफ्तार किया. अब इस मामले में एक और ताजा अपडेट निकल कर सामने आया है. आज EOU की तरफ से संजीव मुखिया को 5 दिनों के लिए रिमांड पर लेने की अपील की गई थी, जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 36 घंटे की रिमांड स्वीकार की है. शुक्रवार को CBI ने संजीव मुखिया से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की थी. सिपाही बहाली, बीपीएससी शिक्षक भर्ती और NEET UG जैसी कई परीक्षाओं के पेपर लीक में संजीव मुखिया का हाथ रहा है.
3 महीने पहले लिया था फ्लैट
जानकारी के अनुसार, संजीव पटना के सगुना मोड़ के पास आरएन हाइट्स अपार्टमेंट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ छिपकर रह रहा था. उसने 3 महीने पहले एक फ्लैट किराए पर लिया था. जिस मोबाइल नंबर को EOU ट्रैस कर रही थी वह मोबाइल मुखिया ने किसी और के नाम पर ले रखा था, जिसकी वजह से लोकेशन सही नहीं मिल पा रही थी. बता दें, संजीव मुखिया पर अक्टूबर 2023 में सिपाही बहाली पेपर लीक का केस दर्ज हुआ था. इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. बिहार प्रशासन ने 11 अप्रैल को उसके ऊपर 3 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
इसके नेटवर्क में 30 से अधिक लोग थे शामिल
ईओयू की जांच में सामने आया है कि संजीव मुखिया एक संगठित नेटवर्क के माध्यम से पेपर लीक को अंजाम देता था. इस नेटवर्क में उसके परिजनों के अलावा करीब 30 से ज्यादा लोग शामिल हैं, जो अलग-अलग राज्यों में फैले हुए हैं. हाल ही में 11 मई 2024 को झारखंड के देवघर से नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार छह लोगों में उसका करीबी चिंटू भी शामिल था, जिसे उसके रिश्तेदार के रूप में जाना जाता है. जांच में खुलासा हुआ कि 5 मई की सुबह चिंटू को व्हाट्सएप पर नीट का प्रश्नपत्र और उत्तर कुंजी की PDF मिली थी, जिसे पटना के ‘लर्न एंड प्ले स्कूल’ में प्रिंट कर छात्रों को रटाया गया था.
ALSO READ: CBI Raid: बिहार के इस जिले में CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, रेलवे के बड़े अधिकारी सहित 3 गिरफ्तार
The post Sanjeev Mukhiya: 36 घंटे की रिमांड पर लिया गया NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड, सख्ती से पूछताछ करेगी EOU appeared first on Naya Vichar.