नया विचार सरायरंजन :प्रखंड क्षेत्र के गंगसारा पंचायत स्थित अहमदपुर गांव वार्ड संख्या 06 में सड़क ढलाई में अनियमितता का मामला सामने आया है, जिसमें सफेद दागी गिट्टी से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा वरीय पदाधिकारी को दी गई है, लेकिन इस पर अबतक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह युवा समाजसेवी संजीव कुमार इन्कलाबी ने इसकी जानकारी टेलीफोन के माध्यम से प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को दी , लेकिन उसके जवाब में सिर्फ देख लेंगे कहकर फोन काट दिया गया। वहीं इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार को भी दी गई, लेकिन उनका इस मामले में अबतक किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया गया। वहीं पंचायत सचिव प्रभात कुमार राय से जब फोन पर बात की गई तब उन्होंने ख़राब मेटेरियल से काम नहीं करने के लिए मना करने की बात कही गई। वाबजूद इसके पंचायत की मुखिया द्वारा अपने सहयोगियों के माध्यम से सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।