छपरा. सदर अस्पताल में डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस की टीम शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय पहुंची. जहां सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के साथ बैठक कर मान्यता के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाये. विदित हो कि जांच रिपोर्ट के आधार पर गायनेकोलॉजी की तीन सीटों पर मान्यता मिली है.
पहले चरण में यहां पीडियाट्रिक्स कोर्स, एनेस्थीसिया, मेडिसिन विभाग के लिए पिछले साल 2024 में अप्लाइ किया गया था. वहीं, दूसरे चरण में गायनेकोलॉजी (स्त्री रोग विज्ञान) कोर्स की मान्यता मिली है. सदर अस्पताल में एनेस्थीसिया कोर्स समेत अन्य कोर्स की पढ़ाई के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट में आवेदन किया गया है. मेडिकल साइंस टीम की असेसमेंट के बाद इस कोर्स की मान्यता मिल सकती है. छपरा में मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने खुशी जाहिर की है. शनिवार को बिहार प्रशासन के डीएनबी कार्यक्रम के सहयोगी प्रतिनिधि राहुल कुमार ने सिविल सर्जन से मान्यता के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाये.
क्या है डीएनबी की डिग्री
डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) में डिग्री तीन साल, जबकि डिप्लोमा दो साल का होता है. मान्यता मिलने से बिहार के अलावा दूसरे राज्यों के एमबीबीएस नीट पीजी क्वालीफाइ छात्र पढ़ने के लिए आयेंगे. प्रशासन की ओर से उन्हें कोर्स करने पर हर महीने अतिरिक्त भत्ता दिया जाता है. स्नातकोत्तर डिग्री सभी उद्देश्यों (मेडिकल शिक्षण पदों पर नियुक्ति सहित) में मास्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (डीएम) और मास्टर ऑफ सर्जरी (एमसीएच) के बराबर है. मेडिकल साइंस टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर मान्यता मिली है. सदर अस्पताल मे मॉडल अस्पताल के लिए नयी बिल्डिंग भी बन रही है, ऐसे में कई नये कोर्स की मंजूरी मिलने की संभावना और अधिक जतायी जा रही है.इस दौरान उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लिपिक बंटी रजक भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Saran News : डीएनबी कोर्स के लिए गायनेकोलॉजी की तीन सीटों पर मिली मान्यता appeared first on Naya Vichar.